दिल्ली से सटे साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हुए ।बसपा से चुनाव लड़कर वर्ष 2012 में ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने अमरपाल शर्मा ने बुधवार को लखनऊ में सपा की सदस्यता ग्रहण की। अमरपाल शर्मा ने 2017 में कांग्रेस से चुनाव लड़ा था। उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था।

अमरपाल शर्मा ने कहा कि सपा ने उनपर विश्वास जताया है। ऐसे में वह पार्टी को मजबूत बनाने और लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे। पिछली सरकार में गाजियाबाद में विकास की गंगा बही थी। एलिवेटेड रोड हो या न्यू बस अड्डा मेट्रो सभी का काम सपा सरकार में हुआ। जो विकास कार्य अधूरे रह गए थे, उन्हें पूरा करवाने की लड़ाई लड़ेंगे।