लुधियाना (ब्यूरो) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दावा किया कि अकाली दल के साथ गठबंधन उनकी पार्टी को बहुत महंगा पड़ा है और उन्होंने कहा कि शुक्र है कि वह हमें छोड़ कर चले गए। भगवंत मान पर तंज कसते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी को भी यह लगता है कि उनके जैसा व्यक्ति किसी स्टेट को संभाल सकता है। नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में उन्होंने कहा कि वह इमरान खान के दोस्त हैं और उनकी आर्मी के चीफ बाजवा से वह गले मिलते रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के खुलने के समय सबसे पहले यही सवाल किया था कि “साडा सिद्धू किथे हैं?”। उन्होंने यह भी कहा की पंजाब की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है और यहां पर लैंड माफिया, सैंड माफिया और लिक्वियर माफिया का बोलबाला है इसलिए यहां पर कोई भी नया उद्योग नहीं लग पा रहा है और लोग उत्तर प्रदेश की तरफ अपना रुख कर रहे हैं क्योंकि वहां पर डबल इंजन की सरकार है।
