अमृतसर (ब्यूरो) जब से बिक्रम सिंह मजीठिया नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ हल्का पूर्वी से चुनाव लड़ रहे हैं तब से जहां दोनों आगूओ का एक दूसरे पर वार पलटवार लगातार जारी है वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी के भांजे की गिरफ्तारी पर भी बयान दिया कि यह समय ईडी की रेडों का नहीं है। यह सब चुनावों से पहले होना चाहिए था क्योंकि चुनावों में इसका कोई मतलब नहीं। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि अगर चन्नी के रिश्तेदारों के घर से पैसे बरामद होते हैं तो वह पैसे चन्नी के नहीं वहीं उन्होंने बिक्रम मजीठिया पर निशाना साधते कहा कि यह रेता चोर है और कौन सा माफिया ऐसा है जो बिक्रम मजीठिया नहीं है सिद्धू ने कहा कि वह 18 साल से माफिया के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं और इस बार उस जंग को जीतने का समय है कांग्रेस सरकार ने देश को आजादी दिलाई है और अब उनका मॉडल है कि जैसे तेलंगाना रेत से कमाई करके आगे बढ़ गया वैसे ही पंजाब भी आगे बढ़ सकता है लेकिन उसके लिए माफिया खत्म करना होगा इन की जेब से पैसा निकाल कर पंजाब के खजाने में भरना होगा
सिद्धू ने कहा कि उनके पास एक मॉडल है मगर मजीठिया के पास क्या है। सिद्धू ने कहा कि यह बात पूर्वी हलके की नहीं बल्कि पूरे पंजाब की है अगर यह लोग पंजाब में बदलाव लाने की बात करें तो लोग इनका साथ दें पर यह ऐसा नहीं करते वहीं सिद्धू ने कहा कि विक्रम मेरे ऊपर इल्जाम इसलिए लगा रहे हैं क्योंकि उनको रात को मेरा डर सताता है पर मेरा निशाना विक्रम नहीं बल्कि सुखबीर बादल है उन्होंने कहा कि इन्होंने 10 साल पंजाब को लूटा है और पिछले 5 साल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लूटा है यह लोग केंद्रीय के इशारों पर नाचते रहे हैं इन्होंने ऐसे काम किए की उन की परतें आज तक खुल नहीं पा रहे और अगर इस बार हमने लोगों को नहीं समझाया तो लोगों के पास और भी विकल्प है ।
बाइट… नवजोत सिंह सिद्धू पीपीसी प्रधान