6 फरवरी को लुधियाना की वर्चुअल रैली में की जा सकती है घोषणा
लुधियाना (ब्यूरो): 6 फरवरी को राहुल गांधी लुधियाना के एक रिसोर्ट में अपनी एक वर्चुअल रैली करने वाले हैं जिसको लेकर पंजाब के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता इसकी पूरी तैयारी किए हुए हैं। अगर सूत्रों की मान कर चलें तो इस वर्चुअल रैली में राहुल गांधी नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम और चरणजीत सिंह चन्नी को डिप्टी सीएम के चेहरे के रूप में घोषित कर सकते हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं सुनील जाखड़ को भी डिप्टी सीएम के पद का उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। यानी के कांग्रेस पार्टी पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी और सुनील जाखड़ दोनों को को ही पंजाब में अपनी पार्टी का डिप्टी सीएम चेहरा घोषित कर सकती हैं। बहरहाल अब देखना यह है कि सूत्रों से मिल रही है यह खबरे राहुल गांधी द्वारा की जाने वाली 6 फरवरी की वर्चुअल रैली में कितनी सही साबित होती हैं।