ऊना (हिमाचल) हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है. हिमाचल के ऊना ज़िले में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए। अभी तक की प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में करीब 7 से 8 लोग जिंदा जल गए और एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गईं हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।