ऐसी कोई फाइल मेरे पास नही आई : – अनिल विज
चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा में रामरहीम को पहले फरलो और उसके बाद दी गयी जेड प्लस सुरक्षा की जानकारी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को नही है, उन्होंने इस विषय पर बोलते हुए कहा कि न तो ऐसी कोई फ़ाइल उनके पास आई और न ऐसी कोई जानकारी उनको दी गई है, गृह मंत्री ने यह भी कहा कि खुफिया विभाग मुख्यमंत्री के पास है,लेकिन सामान्यतौर पर हरियाणा की पुलिस गुरमीत राम रहीम को सुरक्षा दे रही है । वहीं हरियाणा सरकार की ओर से हाइकोर्ट में दायर हलफनामा जिसमे कहा गया कि राम रहीम कोई हार्डकोर क्रिमनल नही, इस बारे में भी अनिल विज ने अनभिज्ञता जताई है ।