पंजाब में इस वक्त जो चौंका देने वाले नतीजे आए हैं उसने एक नया इतिहास रच दिया है। जैसे ही नतीजे आने शुरू हुए तभी से आम आदमी पार्टी सबसे आगे निकलती हुई नजर आई। जिससे एक बार तो यह साफ हो गया के पंजाब के लोग अब बदलाव चाहते है जिसके चलते पंजाब के लोगों ने इस बार केजरीवाल को एक मौका दे दिया है। और इस बार भगवंत मान सीएम के तौर पर कुर्सी पर बैठने जा रहें हैं। पंजाब में क्या पहली बार हो रहा है कि कोई नई पार्टी इतनी भारी बहुमत के साथ पंजाब में अपनी सरकार बना रही है और वह भी बिना किसी अन्य पार्टी के समर्थन के। हालांकि चुनावी सर्वो ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने जा रही है और आज आए नतीजों ने इस बात पर अपनी मुहर भी लगा दी है। यहां पर एक बात यह गौर करने वाली है कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अन्य सभी पार्टियों का सूपड़ा ही साफ कर दिया है। अब आने वाले समय में देखना यह होगा कि पंजाब के लोगों के साथ आम आदमी पार्टी ने जो वादे किए हैं वह उन पर कितना खरा उतरती है।