लुधियाना (ब्यूरो): भगवंत मान द्वारा खटकड़ कलां में आज सीएम पद की शपथ लेने के बाद अब कांग्रेसी पार्षद भविष्य में अपनी पार्षद की कुर्सी को बचाए रखने के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए बेकरार हो उठे हैं। अगर सूत्रों की मान कर चले तो ज़्यादातर कांग्रेसी पार्षद उन विधायकों के संपर्क में भी चल रहें हैं जो अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं और इस वक्त वह चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक है। अगर राजनीतिक माहिरों की माने तो उनके मुताबिक आम आदमी पार्टी अगर इन कांग्रेसी पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल करती है तो उनको आने वाले समय में भारी नुकसान हो सकता है क्योंकि ज्यादातर कांग्रेसी पार्षद अपने निजी फायदे के लिए आम आदमी पार्टी में शामिल होने की लगातार कोशिश कर रहें हैं। बहरहाल अब देखना यह है कि इस जगह पर आम आदमी पार्टी अपनी किस प्रकार की सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए ऐसे कांग्रेसी पार्षदों से बचती है जिनका मकसद लोगों की सेवा करना नहीं बल्कि पार्षद की कुर्सी पर बैठ कर सिर्फ़ और सिर्फ़ पैसे बटोरना है।