लुधियाना (ब्यूरो): लुधियाना में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मृत्यु हो गई। थाना डिवीजन नंबर सात के साथ ही लगते कूड़े के डंप के पास ही एक झुग्गी झोपड़ी में परिवार के साथ लोग सो रहे थे कि अचानक आग लग गई और किसी को भी उठ कर भागने का मौका नहीं मिला। सभी परिजन जिंदा जल गए। परिवार का एक बेटा अपने किसी दोस्त के पास गया हुआ था जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के मुताबिक वह सभी पहलुओं पर जांच कर रही है