अचानक से नदी में आया बारिश का भारी पानी
कई घंटे उफनती नदी में पत्थर पर खड़े रहे युवक
ग्रामीणों ने रस्सी से रेस्क्यू कर बचाई युवको की जान
हिमाचल (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के चलते नदी नाले पूरे उफान पर हैं गुरूवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन के नालागढ़ में चिकली नदी में 5 युवक उस दौरान बुरे फंसे जब वो कम पानी देख सेल्फी लेने नदी में उतरे थे इसी दौरान अचानक से नदी में भारी पानी आ गया और उन्हें जान बचाने के लिये नदी के बीच पत्थर का सहारा लेना पड़ा इसी पत्थर पर ये उफनती नदी के बीच कई घंटो तक फंसे रहे स्थानीय लोगों को जब इसका पता चला तो वो रेस्क्यू में जूट गये कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें रस्सी के सहारे बाहर निकाला जा सका। आपको बता दें कि प्रशासन और सरकार की ओर से पहले ही लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई थी और क्षेत्र में तेज बारिश के चलते भी अलर्ट जारी किया गया था लेकिन इसके बावजूद भी यह पांचों लोग नदी में सेल्फी खींचने के लिए चले गए और तेज बहाव पानी का आने के कारण पानी के बीच बुरी तरह से फंस गये।