लुधियाना (ब्यूरो): लुधियाना से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सदस्य रवनीत सिंह बिट्टू के पीए हरजिंदर सिंह ढींडसा पर इयाली चौक में करीब 12 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला किसने किया या फिर क्यों किया इसका अभी पता नहीं लग पाया है। पुलिस का कहना है कि वो अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। हालांकि घटना के कुछ देर बाद ही कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल लुधियाना के एक निजी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। बहरहाल पुलिस का कहना है कि पीए के बयानों के बाद ही कुछ साफ हो पायेगा। बताया जा रहा है कि वह सुबह मुल्लापुर दाखां की तरफ से शहर आ रहे थे। इसी दौरान याली चौक में मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने उनकी गाड़ी रुकवाई और हथियारों से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस आस पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज को भी खंगाल रही है।