लुधियाना (ब्यूरो): 2 दिन पहले घर से गायब हुए बच्चे की लाश आज नहर से बरामद हुई मामला शहर के बीचोबीच स्थित अब्दुल्लापुर बस्ती इलाके का है जहां पर सेहजप्रीत नामक 7 वर्षीय बच्चा साइकिल चलाकर खेल रहा था कि अचानक गायब हो गया। परिजनों उसे इधर-उधर ढूंढते रहे और पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शहर में लगे स्मार्ट सीसीटीवी जब खंगाले तो हैरान कर देने वाला तथ्य सामने आया की सहज प्रीत का ताया ही उसे अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जा रहा है। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और उसने बताया की बच्चे के पिता के साथ एक घरेलू झगड़े के चलते उसने इस खतरनाक साजिश को अंजाम दिया है। आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने मासूम सेहजप्रीत की लाश को नहर से बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी आगे की करवाई में जुट गई है। पीड़ित परिवार के घर के बाहर सैकड़ों लोग शोक व्यक्त करने के लिए इकट्ठे हो गए हैं जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वह चीखते चिल्लाते हुए बार-बार आपने 7 वर्षीय बच्चे सहज को आवाजें दे रहे हैं और पूरे इलाके का माहौल बहुत ही गमगीन हो गया।