लुधियाना (ब्यूरो) पूर्व फूड व सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशू को विजिलेंस विभाग लुधियाना ने हिरासत में ले लिया है। भारत भूषण आशू एक सैलून में कटिंग करवा रहे थे वहीं से उन्हें विजिलेंस विभाग के उच्च अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया और वहीं पर मेंबर पार्लिमेंट रवनीत सिंह बिट्टू पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच में जमकर बहस हुई। फिलहाल मेंबर पार्लिमेंट बिट्टू और आशु दोनों ही विजिलेंस ऑफिस के अंदर मौजूद रहे मगर बाद में रवनीत सिंह बिट्टू बाहर आ गए। इस पूरे मामले में लुधियाना से कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का कहना है कि आम आदमी पार्टी बदले की राजनीति कर रही है और मीडिया में हाईलाइट होने के लिए भारत भूषण आशू को इस प्रकार से उठाया गया है। उनका कहना है के कांग्रेस पार्टी ऐसा कतई नहीं होने देगी और इस बात का जमकर विरोध करेगी। हालांकि इस दौरान विजिलेंस दफ्तर के बाहर कांग्रेस सभी बड़े नेता पहुच चुके हैं और सरकार और विजिलेंस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है।