लुधियाना (ब्यूरो): पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू को विजिलेंस की तरफ से गिरफ्तार किए जाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी के कई मंत्री चिंतित दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पूर्व कैबिनेट मंत्री आशू की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। लुधियाना की एक अदालत ने भारत भूषण आशू को 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। यानी कि 27 अगस्त तक अब वह पुलिस कस्टडी में रहेंगे और उसके बाद एक बार फिर उन्हें अदालत के सामने पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले से ही गिरफ्तार आरोपी तेलू राम को भी 2 दिनों के और पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। अगर भगवंत मान के दावों को मानकर चलें तो इसमें कोई शक नहीं कि मंत्री आशु का आने वाला समय अब जेल में ही कटेगा क्योंकि भगवंत मान के दावों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के ऐसे अनेकों मंत्री उनके हाशिए पर हैं जिन्होंने अपनी सत्ता के दौरान जमकर घोटाले किए हैं। गौरतलब है कि भगवंत मान ने कई बार मीडिया में यह दावा किया था कि वह किसी भी मंत्री को बिना किसी भी सबूत के बिल्कुल भी हाथ नहीं डालेंगे तांकि वह मंत्री किसी भी किस्म का कोई भी कानूनी फायदा ना ले सके।