लुधियाना (ब्यूरो): लुधियाना के जनता नगर इलाके की जैमल रोड पर उस वक्त एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जब इंद्र कुमार नामक एक व्यापारी रोजाना की तरह अपने घर से सुबह की सैर करने के लिए निकला मगर उसे क्या पता था कि उसकी यह सैर आखरी सैर होगी। वह बड़े ही आराम से सड़क के किनारे अपनी बनियान में ही सैर कर रहा था। मगर अचानक पीछे से आ रही क्रेन ने उसे अपने टायरों के नीचे बड़ी ही बेरहमी के साथ कुचल कर रख दिया। केवल इतना ही नहीं, क्रेन का अगला पहिया गुजर जाने के बाद चालक ने ब्रेक नहीं मारी बल्कि क्रेन का पीछे का दूसरा पहिया भी उसके ऊपर से गुजार दिया। जिससे उस व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई। मौका पाते ही क्रेन का चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। बहरहाल पुलिस ने सूचना मिलने पर आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और प्राप्त हुई क्रेन की तस्वीरों के मुताबिक उसके नंबर के आधार पर आरोपी क्रेन चालक की तलाश में जुट गई है। फिलहाल सीसीटीवी की इन तस्वीरों को देखकर एक पल के लिए किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे और दिल भी दहल जाएगा।
