लुधियाना (ब्यूरो): अनाज लिफ्टिंग में हुए घोटाले के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री आशु को रिमांड में अभी राहत नहीं मिल पा रही है। सोमवार को हुई पेशी में मंत्री आशु को फिर से 2 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। कुछ लोग अब इस बात को लेकर भी लगातार चुटकियां ले रहे है कि बीती पंजाब की पूर्व सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे भारत भूषण आशु जो कभी अफसरों को यह कह कर फोन पर धमकाते थे कि उन्हें हाई कोर्ट के आदेशों की कोई परवाह नहीं है और अफसर इस बात को कोर्ट को भी बता दे। मगर आज, सत्ता से बाहर होते ही मंत्री आशु की अब लुधियाना की सैशन कोर्ट ही नहीं सुन रही और उन्हें लगातार रिमांड पर भेजा जा रहा है। जिसके चलते ऐसे लोगों की मुश्किलें अब और भी बढ़ चुकी है जो कभी आशु के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं। अगर सूत्रों की माने तो आने वाले समय में ईडी (एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट) भी मंत्री आशु पर अपना कानूनी शिकंजा कस सकती है। मंत्री आशु को आगे किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा।