लुधियाना (ब्यूरो): लुधियाना की थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग रहे तीन युवकों को अपने वाहन से टक्कर मार फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा। वीरवार रात करीब 8 बजे लुधियाना के न्यू शिवाजी नगर इलाके में शिव मंदिर के पास इन तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक यह तीनों युवक स्नैचिंग की वारदात में गिरफ्तार किए गए हैं। हालांकि पुलिस ने मौके पर इस गिरफ्तारी संबंधी कोई अधिक जानकारी तो नहीं दी मगर इन युवकों को अपने पुलिस वाहन में बिठाकर थाने ले गई है। मोटरसाइकिल और पुलिस वाहन में टक्कर इतनी जबरदस्त थी के टक्कर के दौरान हुए धमाके की आवाज़ सुनकर आसपास के दुकानदार एकदम से बाहर आ गए। पुलिस ने तीनों युवकों को फिल्मी अंदाज में अपने पुलिस वाहन में बिठा लिया। मोटरसाइकिल और पुलिस वाहन के बीच हुई इस जबरदस्त टक्कर में मोटरसाइकिल भी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने आरोपियों के मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया। असल में यह मामला स्नैचिंग से जुड़ा है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है यह तो अभी एक जांच का विषय है।