लुधियाना (ब्यूरो): साइबर क्राइम के अपराधियों ने ठगी का एक नया तरीका निकाला है। इस बार वह बिजली उपभोक्ताओं को अपना निशाना बना रहे हैं। साइबर अपराधी ज्यादातर उन उपभोक्ताओं को अपना निशाना बना रहे हैं जिन का बिल पिछले कई महीनों से देय है या फिर जिन लोगों ने देय तिथी निकल जाने के बाद अपने बिल का भुगतान नहीं किया है। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक साइबर अपराधी पहले तो बिजली विभाग की साइट पर जाकर बिजली उपभोक्ता के बिल अकाउंट में अपना नंबर उपभोक्ता के बिल पर अपडेट कर लेते हैं और फिर उसके बाद उपभोक्ता के बिल की पूरी हिस्ट्री निकाल लेते हैं और इस प्रकिया के बाद बिजली उपभोक्ता को कॉल कर बिल जमा ना होने की बात कह कर तुरंत बिज़ली का कनेक्शन काट देने की बात करते हैं। केवल इतना ही नहीं बिजली उपभोक्ता को उसके बिल की पूरी डिटेल भी विस्तार पूर्वक बताते हैं जिसके बाद सामने वाले बिजली उपभोक्ता को इस बात की पूरी संतुष्टि हो जाती है कि फोन करने वाला व्यक्ति या तो बिजली विभाग का कोई कर्मचारी है या फिर कोई अधिकारी। साइबर अपराधी बिजली उपभोक्ता को अपनी बातों में ऐसा उलझा लेते हैं कि वह उसे अपने बैंक की वह जानकारियां भी सांझी कर देता है जोके उसे नहीं करनी चाहिए। फिर उसके बाद पलक झपकते ही बिजली उपभोक्ता का पूरे का पूरा बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाता है।
लुधियाना साइबर क्राइम सेल के इंचार्ज जतिंदर सिंह के मुताबिक लोगों को ऐसे ठगों से सावधान रहना चाहिए क्योंकि अब तक उनके पास ऐसे करीब चार से पांच केस आ चुके हैं जिसमें बिज़ली उपभोक्ताओं को बिज़ली का बिल समय पर न भरने और बिज़ली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर उनके अकाउंट से लाखों रुपए निकाले जा चुके हैं। अगर आपको भी यह फोन आए कि अगर आपने आज तुरंत अपना बकाया बिज़ली का बिल जमा नहीं किया तो आपका कनेक्शन आज काट दिया जाएगा तो ऐसा सुनकर आप बिल्कुल भी ना घबराए और ज़रा सावधान हो जाएं। क्योंकि बिजली विभाग द्वारा ऐसी कोई भी कॉल बिजली उपभोक्ता को नहीं की जाती जिसकी जानकारी बिजली विभाग की तरफ से अपनी वेबसाइट पर भी दी गई है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहें।