लुधियाना शहर के ग्यास पूरा इलाके में गैस रिसाव हो गया। CO2 नामक यह गैस हरप्रीत गैस एजेंसी से खड़े एक टैंकर से हुई जिसके चलते करीब 5 लोग बेहोश हो गए और अन्य लोगों को सांस की दिक्कत आने लगी। इस गैस रिसाव के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और आस पास के इलाके को एहतियातन पूरी तरह से सील कर दिया गया है ताकि और लोग इससे प्रभावित ना हो सके। गलिमत यह रही कि वक़्त रहते ही जिला प्रशासन भी तुरंत हरकत में आ गया जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। हालांकि सूचना मिलते ही NDRF की टीम भी मौके पर पहुच गई। बता दे कि इस गैस एजेंसी में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जाते हैं और यह घटना तब हुई जब एक गैस टैंकर से CO2 गैस को स्थांतरित किया जा रहा था और उसका गैस वाल लीक हो गया। फिलहाल ज़िला प्रशाशनिक अधिकारी इस पूरे मामले की गंम्भीरता से जांच कर रहें हैं।
