सच्ची ख़बर, बेख़ौफ़ अंदाज़...

सच्ची ख़बर, बेख़ौफ़ अंदाज़...

लुधियाना कोर्ट के बाहर 2 गुटों में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, 2 लोग हुए जख़्मी, फैली दहशत।

Share this post

लुधियाना (ब्यूरो): लुधियाना शहर में कानून व्यवस्था का जनाजा ही निकल गया है जिसका एक उदाहरण उस वक़्त देखने को मिला जब न्याय का मंदिर कहे जाने वाले कौर्ट के बाहर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चल गईं। आपको बताते चलें कि कोर्ट कॉम्प्लेक्स के अंदर व बाहर पुलिस कर्मियों का सख्त पहरा रहता है और कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बगल में ही लुधियाना पुलिस कमिश्नर सहित सभी उच्च-अधिकारियों के मुख्य दफ्तर भी हैं। मगर इस घटना ने कानून व्यवस्था के परखच्चे उड़ा कर रख दिए हैं।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी शुभम अग्रवाल के मुताबिक लुधियाना कोर्ट कंपलेक्स के बाहर पेशी भुगतने आए एक गुट पर दूसरे गुट ने गोली दाग दी जिससे दो व्यक्ति जख्मी हो गए। पुलिस के मुताबिक कुल 3 राउंड फायरिंग हुई है जिसमें से दो दोषियों ने किए और एक जो पीड़ित पार्टी है उन्होंने किया है। आरोपी व पीड़ित पार्टी दोनों ही तरफ के एक-एक व्यक्ति जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर ही दो आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है। उनके मुताबिक शुरुआती जांच में यह पता चला है कि एक गुट दूसरे गुट को गवाही देने से रोकना चाहता था और इसीलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अभी और गहनता से जांच की बात कह रही है और इस जांच के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी।

BHARTI
Author: BHARTI

Related Posts

Advertisement

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live