पूरा शहर अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान की तस्वीरों से सजाया
लुधियाना (ब्यूरो): पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली बार लुधियाना आने पर अरविन्द केजरीवाल के पोस्टरों से पूरे शहर की मुख्य सड़कों और चौराहों को पूरी तरह से सजा दिया गया तांकि लुधियाना पहुंचने पर केजरीवाल की नज़र सड़क पर जहां भी पड़े उनको सिर्फ और सिर्फ अपनी तसवीर ही दिखाई दे। केजरीवाल के साथ भगवंत मान की तस्वीरों को भी साथ में इस्तेमाल कर यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि पंजाब में अब हर तरफ विकास ही विकास हो रहा है। आपको बताते चलें कि जब पंजाब में अकाली दल या फिर कांग्रेस की सरकार थी तब आप आदमी पार्टी के नेता अक्सर यह कहते हुए सुने जाते थे कि सरकारें जितना पैसा अपने द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के गुण गान करने में या फिर अपनी पार्टी के नेताओं को खुश करने के लिए उनके पोस्टरों पर खर्च कर देती है उतने पैसों के खर्च में कई गरीब घरों के चूल्हे जलाएं जा सकते है और गरीब बच्चों को शिक्षा दी जा सकती है मगर अब खुद की सरकार बनने के बाद आम आदमी पार्टी अब इन सभी बातों को खुद पर लागू करने की बजाय दूसरी पूर्व सरकारों के नक्शे कदम पर चल पड़ी है। या आप यह भी कह सकते है कि “दूसरों को नसीहत, खुद मियां फ़ज़ीहत”।