पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम
लुधियाना (ब्यूरो): शहर के बीचोबीच स्थित हैबोवाल इलाके में गैंगस्टर सुखा बाड़े वालिया को गोलियों से भून दिया गया। सुखा बाड़े वालिया को उसी के एक रिकी नामक साथी ने बहाने से अपने घर बुलाया और फिर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर भारी पुलिस फोर्स वारदात स्थल पर पहुंची और इलाके को सील करके पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। गौरतलब है कि मृतक गैंगस्टर पर दर्जन से अधिक हत्या के प्रयास अपहरण और लूटपाट के मामले दर्ज हैं और कहा यह भी जा रहा है कि सुखा और आरोपी रिकी अभी कुछ देर पहले ही जेल से छूट कर आए हैं और उनकी किसी मामले में तनातनी चल रही थी और यह वारदात उसी का ही एक नतीजा है