लुधियाना के न्यू राजगुरू नगर इलाके में एक बड़ी लूट का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल एक इमारत में CMS कंपनी की कई कैश वैन खड़ी होती हैं और उसी में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर यह लूट हुई है। लूटेरे पूरी की पूरी वैन मो ही लूट कर फरार हो गए हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है की लूट कितने की है लेकिन भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस का कहना है कि अभी वो इस पूरे मामले की जांच कर रहे है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर लुधियाना मनदीप सिंह सिद्धू ने साफ किया कि लगभग 7 करोड रुपए की लूट लुटेरों द्वारा की गई हैं जो कि गिनती में 9 के करीब थे और इस वारदात में शायद एक महिला भी आरोपियों के साथ शामिल थी। पुलिस ने खाली वैन को लुधियाना शहर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुल्लांपुर गांव में बरामद कर ली है। उस वैन में से तेजधार हथियार और दो पिस्टल भी बरामद हुए हैं। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक एक आरोपी ने इमारत के पिछले हिस्से से एंट्री की और बाकी लोग मेन गेट से अंदर आए हैं और उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में CMS कंपनी ने बहुत ही लापरवाही दिखाई है। क्योंकि इतनी बड़ी रकम खुले में कमरों के आगे ही रखी हुई थी जो कि लगभग 10 करोड के करीब आंकी जा रही है जबकि उसमें से करीब 7 करोड़ रुपये लुटेरे उठाकर ले गए। उन्होंने यह भी दावा किया कि पुलिस इस मामले को सुलझाने में काफी करीब है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा।