लुधियाना के सलेम टाबरी में न्यू जनक पूरी में हुई वारदात!
लुधियाना (ब्यूरो): लुधियाना के घनी आबादी वाले क्षेत्र सलेम टाबरी में तीन बुजुर्ग अपने घर में मृत पाए गए हैं। दूधवाला जब घर में दूध देने आया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला और उसके शोर मचाने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने आकर घर में एंट्री की और पाया कि एक बुजुर्ग पुरुष और 2 बुजुर्ग महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया गया। सभी की उम्र 60 से 70 साल के आस पास बताई जा रही है। बता दें कि जहां यह हत्याएं हुई हैं वह एक बेहद घनी आबादी वाला इलाका है और हैरानी की बात है कि किसी को भी इस वारदात की कानो कान खबर तक नहीं हुई। मरने वालों में पति पत्नी और मां शामिल है जबकि इनके चार बेटे विदेशों में जाकर बसे हुए हैं।
वारदात के समय यह तीनों ही घर में थे और तीनों को ही मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस के मुताबिक अभी किसी किस्म के हत्यारों के इरादों का पता नहीं चल पाया है क्योंकि ना तो वहां कोई लूटपाट हुई है और ना ही किसी अन्य किस्म की कोई वस्तु ही दिखाई दी है। पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच बढ़ा दी है और इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है तांकि इन हत्याओं से संबंधित कोई सुराग मिल सके।