इस घटना से पूरे इलाके में फैली दहशत
करीब आधे घंटे तक चला गुंडागर्दी का नंगा नाच
लुधियाना (ब्यूरो): लुधियाना के थाना डिवीज़न नम्बर 03 के आधीन आते क्षेत्र न्यू शिवाजी नगर में राम कृपा डिपार्टमेंटल स्टोर के बाहर स्थित चौक में जमकर गुंडागर्दी का नंगा नाच खेला गया और एक दूसरे पर जमकर तलवारें भी चलाईं गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना में 2 युवक भी घायल हो गए। यह पूरा मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। दो गुटों में हुई यह पूरी झड़प दुकान के बाहर लगे CCTV में कैद हो गई। यह घटना सोमवार रात करीब 10 बज़े की है। दहशतगर्दी का यह पूरा नंगा नाच करीब आधे घंटे तक चलता रहा। हालांकि घटना के बाद दोनों ही गुटों के आरोपी युवक मौके से तलवारें लहराते हुए फरार हो गए।