RTI के तहत हुआ खुलासा!
विधानसभा चुनाव के आते ही एक ही साल में विकास के नाम पर खर्च किये करीब 667 लाख रुपये!
विकास कितना खुद का किया और कितना अपने वार्ड का? अब बना एक जांच का विषय
दैनिक भारती ब्यूरो: अगर आपको यह सुनने में मिले कि एक पार्षद ने अपने कार्यकाल से भी कम समय के दौरान केवल 4 सालों में ही अपने वार्ड में विकास के कार्यों के लिए सरकार के करीब 1042 लाख रुपए ख़र्च कर डालें हैं तो शायद आपके कान खड़े हो जाएंगे और आपकी भौंहें तन जाएंगी। और अगर वह एरिया पहले से ही विकसित हो तो विकास के नाम पर ख़र्च हुई इस भारी भरकम रकम को लेकर कई सवाल भी खड़े होने बेहद लाज़मी है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि RTI के तहत नगर निगम लुधियाना से प्राप्त हुई एक सूचना में यह हैरान कर देने वाला बड़ा खुलासा हुआ है।
लुधियाना के वार्ड नम्बर 04 में 1042 लाख रुपये की इस भारी भरकम को साल 2018 से 2022 के बीच कांग्रेसी पार्षद सुखदेव बावा की तरफ से अपने वार्ड में विकास कार्यों को लेकर खर्च किया गया है। लुधियाना नगर निगम ज़ोन ऐ की बीएंडआर ब्रांच से आरटीआई के तहत प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक लुधियाना के वार्ड नम्बर चार में साल 2018-19 में 216.88 लाख, 2019-20 में 101.20 लाख, साल 2020-21 में 56.88 लाख और कार्यकाल के अंतिम चरण में विधानसभा चुनावों के आते ही 666.66 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम को विकास के नाम पर ख़र्च किया गया है। हालांकि की लुधियाना नगर द्वारा अभी 2022-23 का डाटा नहीं दिया गया और हो सकता है कि इस साल में उक्त पार्षद द्वारा विकास के नाम पर और भी भारी-भरकम रकम को खर्च किया गया हो। साल 2021-22 में 666.66 लाख रुपये की रकम से इतना बड़ा विकास वार्ड नम्बर 04 के किस खास इलाके और किस कोने में किया गया है यह अपने आप में एक जांच का विषय है। गौरतलब है कि वार्ड नम्बर 04 के अधिकतर इलाके पहले से ही काफी विकसित है और ऐसे में एक पार्षद द्वारा 1042 लाख रुपये विकास के नाम पर सरकार का पैसा ख़र्च कर देना अपने आप में एक चौंकाने वाली बात है। अब इस भारी-भरकम रकम में से पार्षद ने क्या खुद का भी निजी तौर पर कोई विकास किया है यह तो अब किसी उच्च स्तरीय जांच के बाद ही पता चल पाएगा।