सच्ची ख़बर, बेख़ौफ़ अंदाज़...

सच्ची ख़बर, बेख़ौफ़ अंदाज़...

ज़रूर पढ़ें: टमाटर ने किसको और कहां बनाया करोड़ पति!

Share this post

एक माह में टमाटर के 13,000 क्रेटों से कमाए डेढ़ करोड़ रुपए

दैनिक भारती ब्यूरो:: पूरे देश में टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने सबको ही सकते में डाल रखा है और इसी के बीच महाराष्ट्र के पुणे जिले के किसान तुकाराम भागोजी गायकर और उनके परिवार ने एक महीने में 13,000 टमाटर के क्रेट बेचकर 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई भी कर ली है।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार किसान तुकाराम के पास करीब 18 एकड़ ज़मीन है और वह 12 एकड़ भूमि पर अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से टमाटर की खेती करता हैं। किसान व परिवार के मुताबिक वे अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर की फसल को उगाते हैं। उर्वरक और कीटनाशक उनकी फसल को कीटों से बचाते हैं । नारायणगंज में टमाटर के एक क्रेट का मूल्य करीब 2,100 रुपए था। गायकर ने कुल 900 क्रेट बेचे, जिससे उनको एक ही दिन में करीब 18 लाख रुपए की कमाई हुई।

पिछले महीने वह गुणवत्ता के आधार पर 1,000 से 2,400 रुपए प्रति क्रेट की कीमत पर टमाटर का क्रेट बेचने में सक्षम थे। पुणे जिले के एक शहर जुन्नार में कई किसान जो अब टमाटर उगा रहे हैं वो करोड़पति बन चुके हैं और कई अब करोड़ पति बनने के कगार पर हैं। समिति ने टमाटर बेचकर एक महीने में 80 करोड़ रुपए का कारोबार किया है और इससे क्षेत्र की 100 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी मिला है। मंडी में 20 कि.ग्रा. टमाटर की कीमत 2500 रुपए आंकी जा रही है। जहां तुकाराम की बहू सोनाली रोपण, कटाई, पैकेजिंग जैसे कार्यों का प्रबंधन करती है, वहीं उनका बेटा ईश्वर बिक्री, प्रबंधन और वित्तीय योजना का काम संभालता है। तुकाराम को पिछले 3 महीनों की कड़ी मेहनत का अच्छा फल मिला है क्योंकि उन्हें बाजार की अनुकूल परिस्थितियों का अनुभव हुआ है। नारायणगंज स्थित झुन्नू कृषि उत्पादन बाजार समिति की मंडी में अच्छी गुणवत्ता (20 किलोग्राम) वाले क्रेट टमाटर की अधिकतम कीमत 2,500 रुपए यानी 125 रुपए प्रति किलोग्राम रही।

टमाटर बेचकर किसानों के करोड़पति बनने की बात सिर्फ महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं है। कर्नाटक के कोलार के किसानों के एक परिवार ने इस सप्ताह टमाटर की 2,000 पेटियां बेचीं और 38 लाख रुपए कमा भी लिए हैं।

BHARTI
Author: BHARTI

Related Posts

Advertisement

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live