ज़िला प्रशासन में मचा हड़कंप! इलाका किया सील
घायल महिला को अस्पताल में करवाया भर्ती
दैनिक भारती (लुधियाना ब्यूरो) लुधियाना शहर में फिर हुई गैस लीक। गौरतलब है कि 3 महीने पहले ही लुधियाना के ग्यास पुरा इलाके में गटर में से ज़हरीली गैस लीक हुई थी जिसमें 11 लोगों ने अपनी जान गवा दी थी और उसी जगह आज फिर गैस लीक हुई है। एहतियातन उस इलाके को कुछ देर के लिए सील कर दिया गया है और अभी किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की कोई भी सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि एक महिला बेहोश ज़रूर हुई है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते नुकसान बहुत अधिक होने से बच गया।
लुधियाना के ज्ञासपुरा इलाके में जैसे ही एक महिला बेहोश हुई तो वहां हड़कंप मच गया कि गैस एक बार फिर से वहीं पर ही लीक क्यों हो गई है? जिला प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और एनडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच गई। अब इस बात की गहराई से जांच की जा रही है कि यह गैस लीक मामला ही था या फिर कुछ और? प्रशासन को यह पूरी उम्मीद है कि यह गैस लीक का मामला नहीं है लेकिन फिर भी आस पास के इलाके को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है और हवा के और सीवरेज मेनहोल के सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके।