दैनिक भारती (ब्यूरो): भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद पहली बार मिले भाई बहन। करतारपुर कॉरिडोर पर दोनों आपस में मिलकर काफी भावुक हो गए। लुधियाना जिले में पड़ते गांव जस्सोवाल के रहने वाले गुरमेल सिंह पहली बार बंटवारे के बाद अपनी बहन सकीना बेगम से मिले। खबरों और प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक जब पाकिस्तान से गुरमेल के परिवार को वापस लेने के लिए यहां प्रशासन पहुंचा तो गुरमेल कहीं बाहर खेल रहे थे और जल्दबाजी इतनी थी कि बाकी परिवार वापस चला गया और गुरमेल सिंह यहीं रह गए। अब सोशल मीडिया के माध्यम से इस रहस्य से पर्दा उठा और दोनों भाई-बहन आपस में मिल सके।
पाकिस्तान में गुरमेल सिंह ने अपनी बहन और बहन के बच्चों को कैश उपहार दिया बहन सकीना ने गुरमेल को एक घड़ी, एक मुंदरी और कुछ कपड़े दिए और इसीके साथ ही अपने भाई की कलाई पर राखी भी बांधी। मिलने के बाद वापस लुधियाना अपने घर पहुंचे गुरमेल सिंह बेहद खुश और राहत महसूस कर रहे हैं उनका कहना है कि अगर सेहत ने इजाजत दी तो वह दोबारा फिर अपनी बहन को मिलने जाएंगे।