सच्ची ख़बर, बेख़ौफ़ अंदाज़...

सच्ची ख़बर, बेख़ौफ़ अंदाज़...

पढ़िये कहाँ हुई फिल्मी स्टाइल में बड़ी वारदात! कपड़ा व्यापारी को किडनैप कर सड़क पर 3 घंटे तक घुमाते रहे बेखौफ बदमाश, गोली मार फैंका

Share this post

पीड़ित व्यापारी संभव जैन की फ़ाइल फ़ोटो

दैनिक भारती, लुधियाना: लुधियाना के नूरवाला रोड इलाके में शुक्रवार देर रात संभव जैन नामक एक कपड़ा व्यापारी को 5 बदमाशों ने किडनैप कर लिया और लगभग 3 घंटे उसे लुधियाना की सुनसान सड़कों पर कार में लेकर घूमते रहे और जब पुलिस को इस बात का पता चला तो उन्होंने पता चलने पर आरोपियों को जाल बिछा कर पकड़ना चाहा तो आरोपियों ने इस बात का पता चलते ही व्यापारी की टांग में गोली मार दी और फिर आरोपियों ने उसे मजबूर किया कि वह अपने घर से गहने और कैश मंगवाये। जब पीड़ित ने अपनी पत्नी को संपर्क किया तो उसे यह शक हो गया कि कहीं ना कहीं दाल में काला है उसने अपने परिवार से बात की और परिवार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। बदमाश पीड़ित संभव जैन को लुधियाना के विश्वकर्मा चौक के पास फेंक कर फरार हो गए। पुलिस को अभी भी कार और मोटरसाइकिल बरामद नहीं हुआ है लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि पुलिस व कानून के डर के आगे बेखौफ हुए बदमाश 3 घंटे पीड़ित को लेकर शहर की सड़कों पर धुमाते रहे लेकिन लुधियाना की सड़कों पर उनका कहीं भी पुलिस के नाके से सामना तक नहीं हुआ। फ़िलहाल पीड़ित व्यापारी का लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहाँ वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में अपने हाँथ पांव मार रही है।

BHARTI
Author: BHARTI

Related Posts

Advertisement

+43
°
C
+45°
+37°
Delhi (National Capital Territory of India)
Wednesday, 30
Thursday
+44° +35°
Friday
+42° +35°
Saturday
+43° +34°
Sunday
+43° +35°
Monday
+44° +36°
Tuesday
+45° +36°
See 7-Day Forecast

 

Radio Live