अपनी बेबाकी के चलते सुर्खियों में रहने वाली बनी कंगना
अगर चुनाव हारी तो बॉलीवुड में फिर से करेंगी वापसी
बॉलीवुड में बिकनी,आपत्तिजनक कपड़े पहनने या बोल्ड सीन देने से नहीं बल्कि राजनीति में आपत्तिजनक टिप्पणियों से अक्सर रहतीं हैं आहत

अपनी मॉडर्न ड्रेस, बेहतरीन फिगर और बोल्ड अंदाज से बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े पर्दे पर आग लगा देने वाली कंगना रनौत राजनीति में आने के बाद इस वक्त भारत की एक सभ्य नारी में तब्दील हो चुकी हैं। अब उन्होंने ऐसे कपड़ों को कुछ देर के लिए अपने से दूर कर दिया है जिसे पहनकर बॉलीवुड में वह काफी हॉट व सेक्सी दिखती थी। क्योंकि जाहिर सी बात है कि अगर भारत के लोगों में अपनी छवि को बदल कर उनका दिल जीतना है तो एक सभ्य भारतीय नारी जैसा ही बन कर रहना पड़ेगा और वैसे ही कपड़े पहनने पड़ेंगे जिसमें एक भारतीय नारी अक्सर देखने को मिलती है नहीं तो इसका बुरा प्रभाव चुनावी नतीजों पर भी पड़ सकता है।


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंगलवार को मंडी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी है। इस से पहले कंगना ने एक निजी न्यूज़ चैनल में यह खुलासा किया था कि उन्हें बीजेपी से पहले कांग्रेस भी अपनी पार्टी में लेने के लिए अप्रोच कर चुकी है। ‘कांग्रेस के बारे में कंगना ने कहा, ‘कांग्रेस की देश विरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है।’


कंगना के पास 91 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत 91 करोड़ से अधिक की संपत्ति की मालिक हैं। मंगलवार को मंडी लोर्कसभा सीट से नामांकन दायर करते समय दिए गए हलफनामे में कंगना ने यह जानकारी दी है। कंगना ने इस हलफनामे में अपनी शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास बताई है। हलफनामे के मुताबिक कंगना के पास करीब 91,66,31,239 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। इसमें चल संपत्ति 28,73,44,239.36 करोड़ रुपए है। कंगना रनौत के पास एक बी.एम.डब्ल्यू. और एक मर्सिडीज बैंज कार है। इसके अलावा कंगना 3.91 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की मर्सिडीज मेबैकजी.एल.एस.6004 एम. की मालिक भी हैं।



6.70 किलो सोने और 60 किलो चांदी के गहने
कंगना के पास पांच करोड़ कीमत के 6.70 किलो सोने के आभूषण, 50 लाख कीमत की 60 किलो चांदी, तीन करोड़ कीमत के हीरे के आभूषण हैं। कंगना के पास 62,92,87,000 करोड़ वर्तमान बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है। इसमें मुंबई व मनाली स्थित घर, जीरकपुर में व्यावसायिक भवन सहित अन्य अचल संपत्ति शामिल हैं। कंगना पर धार्मिक भावनाओं को ‘ ठेस पहुंचने के तीन सहित कुल आठ मामले दर्ज हैं।
