मतदान से 1 दिन पहले देर रात zomato डिलीवरी बॉय से लुटेरों ने लुटा मोबाइल व कैश
बिज़ली सप्लाई ठीक करने गए कर्मचारियों को बनाया अपनी लूट का शिकार
पुलिस मुख्य चौकों में तो लुटेरे रात को 12 से 5 बजे के बीच गलियों में पूरी करते हैं अपनी ड्यूटी
कुछ दिन पहले खुद को लुटेरों से बचाने के चक्कर में बाइक समेत खम्भे से टकराने से युवक की हुई मौत!
लूट के दो मामलों में भाग रहे लुटेरों को पब्लिक ने पकड़ पहले की धुनाई बाद में पुलिस को सौंपा
पुलिस लुटेरों से मुकाबला कर उन्हें पकड़ने की बजाए लोगों को देर रात घर से न निकलने की देती रहती है सलाह
क्राइम ग्राफ कम दिखाने के लिए पीड़ितो के ज़्यादातर मामले नहीं किये जाते दर्ज
अब सीसीटीवी कैमरे ही कर सकते है पुलिस का काम, FIR दर्ज करवाने में होगी आसानी
पीड़ितों का आरोप, बिना पुलिस की मिलीभगत के संभव नहीं हो सकती लूटपाट की घटनाएं
अक्सर एक ही बाइक पर सवार होकर चलते है 3 से 4 लुटेरे, अपने शिकार को इशारा कर रोकने की करते हैं कोशिश
पुलिस के सामने से बाइक पर ट्रिपलिंग करते हुए गुज़रते रहते हैँ लुटेरे, रोक कर चेक करने की बजाय मुकदर्शक बन चुपचाप खड़ी रहती हैं पुलिस
दैनिक भारती (ब्यूरो) लुधियाना: लोकसभा चुनावों के चलते पुलिस का यह दावा है कि उन्होंने अपनी चौकसी को बढ़ा रखा है तांकि शहर में कहीं भी कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो सके। मगर लुधियाना पुलिस के इन सभी दावों की अब हवा निकलती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि लुधियाना शहर दिन-ब-दिन लूट की घटनाएं बढ़ती जा रहीं है। एक ही बाइक पर सवार होकर 3 से चार लुटेरे पुलिस की तरह गलियों में गश्त कर अपने शिकार की तलाश में रहते है और इनका सबसे सॉफ्ट टारगेट स्विगी व ज़माटो में काम करने वाले वो लड़के होते हैं जो अपनी दो वक्त की रोजी-रोटी के चक्कर में देर रात तक डिलीवरी देने का काम करते हैं। चंद पैसों की लूट के लिए लुटेरे किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं करते क्योंकि लूटपाट करने वाले लुटेरे नशे में मस्त होते हैं और उनको कुछ भी दिखाई या फिर सुझाई नहीं देता। लुधियाना शहर में ऐसे अब तक कई मामले सामने आ चुके है। लूट के ज़्यादातर मामले थानों तक तो पहुंच जाते हैं मगर अपने क्राइम ग्राफ को कम दिखाने के और खुद को काम से बचाने के चक्कर में FIR दर्ज ही नहीं की जाती। पीड़ित खुद ही थाने के चक्कर पे चक्कर काट कर थक कर शांत होकर बैठ जाता है।
पावर कॉम विभाग के कर्मचारियों के साथ रविवार की मध्य रात्रि को लूट की वारदात ही गई। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग के लाइन मैन हरबंस लाल एवं जोगिंद्र सिंह ने दावा किया है रविवार की देर रात 66 के. वी. सब-स्टेशन एवं फीडर की पैट्रोलिंग करने के दौरान जब वह जी.टी. रोड स्थित किसान कोल्ड स्टोर के नजदीक पहुंचे तो इस दौरान एक ही मोटरसाइकिल पर सवार 3 अज्ञात नकाबपोश लुटेरों ने घेर लिया। कर्मचारियों ने दावा किया है कि लुटेरों ने उन पर दात व अन्य तेजधार हथियारों के साथ हमला किया और उनके मोबाइल फोन एवं नकदी लूटकर फरार हो गए।
लुधियाना में अभी कुछ ही दिन पहले हाल ही में देर रात एक बाइक सवार युवक खंभे से इस वजह से टकरा गया क्योंकि लुटेरे उसके पीछे लग गए थे। जिस कारण उसकी मौत भी हो गई। युवक के पीछे स्विफ्ट कार और बाइक पर कुछ अज्ञात लुटेरे लग गए। खुद का बचाव करने के लिए जब उसने बाइक दौड़ाया तो वह खंभे से टकरा गया। उसके साथ बाइक पर बैठे उसके दोस्त के गंभीर चोट आई। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना स्थल की वीडियो भी सामने आया है। मरने वाले का नाम दिनेश कुमार बताया जाता है जो कारपेंटर का काम करता था। मृतक के घायल दोस्त का नाम निखिल है। देर रात दिनेश अपने दोस्तों के साथ SRS सिनेमा से मूवी देख कर वापस घर जा रहा था। उसके साथ एक स्कूटी पर उसके दो दोस्त भी थे। दिनेश के साथी भूपिंद्र ने पुलिस को बताया कि वह मोहल्ला गोबिंद नगर न्यू शिमलापुरी का रहने वाला है।
13 मई को सोमवार की देर रात रेलवे स्टेशन के बाहर दो से तीन बाइक सवार युवकों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फ़ोन व नकदी लूट कर भागने की कोशिश की मगर वक़्त रहते ही लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी और फिर बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
14 मई को नामदेव कालोनी के नजदीक बाइक सवार 2 युवकों ने एक व्यक्ति से मोबाइल छीन लिया। जब वह भाग रहे थे, तब पब्लिक की मदद से एक को पकड़ लिया जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया। इस मामले में थाना टिब्बा की पुलिस ने संदीप कुमार और शुभम उर्फ गोस्ट के खिलाफ केस दर्ज किया है। संदीप को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि दूसरे आरोपी शुभम की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए मोहम्मद शहनवाज ने पुलिस को बताया कि वह मस्जिद से नमाज पढ़कर पैदल वापस घर जा रहा था। कुछ दूरी पर बाइक सवार दो युवक पीछे से आए और उसका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद आरोपी भागने लगे, वह उनके पीछे भागा। आरोपी आगे एक बंद गली में चले गए। जहां लोग भी इकट्ठा हो गए थे। लोगों की मदद से उन्होंने आरोपी संदीप को मौके पर पकड़ लिया, मगर आरोपी शुभम वहां से फरार होने में कामयाब हो गया था। पकड़े गए आरोपी की पब्लिक ने खुब धुनाई की। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से बाइक भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।
बहरहाल इन लुटेरों का सबसे सॉफ्ट टारगेट रात को सर्विस देने वाले Swiggy-Zomato के डिलीवरी बॉय हैं क्योंकि इनके पास अक्सर कैश व मोबाइल होता है। नाम न छापने की शर्त पर एक swiggy बॉय ने बताया कि कुछ दिन पहले व टिब्बा थाने के एक मुलाज़िम को ही रात के समय आर्डर की डिलीवरी देने गया था और जब वो वापिस जाने लगा तो पुलिस मुलाज़िम ने उससे कहा कि अपना मोबाइल फोन जेब में डालकर तेज़ी से निकल जाए नहीं आगे लुटेरे उसको लूट लेंगे। अब आप इस बात से खुद ही अंदाज़ा लगा लें कि पुलिस को भी सब पता है मगर करती कुछ नहीं।
वहीं एक अन्य ज़माटो बॉय वरिंदर कुमार ने बताया कि 19 व 20 मई की मध्य रात्रि को करीब 1 बजे न्यू सुभाष नगर टावर लाइन के पास स्थित रिशव ढाबे के नज़दीक एक ही बाइक पर सवार 3 लुटेरों ने उसपर दात से हमला कर उसे लूटने की कोशिश की मगर उसकी किस्मत अच्छी थी कि वह बच निकला। वहीं एक अन्य जोमाटो बॉय विशाल ने बताया कि थाना बस्ती जोधेवाल के सामने कैलाश नगर रोड पर 16 मई की मध्य रात्रि की 3 लुटेरे उसे लूटने के लिए उसके पीछे लग गए मगर उसने तेज़ी से बाइक भगा ली और बच निकला। वहीं 20 मई की मध्य रात्रि को करीब 12 बजे थाना डिवीज़न नम्बर 03 की बैकसाइड वेट गंज मार्किट के बाहर PNB ATM के नज़दीक कूड़े के ढेर के पास तीन बाइक सवार लुटेरों ने रवि नामक ज़माटो बॉय को रोक कर लूटने की कोशिश की मगर उसने बाइक भगा ली और बच गया। Swiggy-Zomato डिलीवरी बॉय के कई लोगों के साथ ऐसा कई बार हो चुका है और लुटेरे अक्सर उन्हें थाने के आसपास सुनसान इलाकों में मिलते व दिखते है। सभी का यह आरोप था कि यह बिना पुलिस की मिलीभगत के मुमकिन ही नहीं हो सकता कि थानों के आसपास ही लुटेरे घूमते हुए मिल जाए।