जनता नहीं बनेगी मुर्ख, बाकी राज्यों में दोस्ती और पंजाब में कुश्ती : मोदी
आप पार्टी व कांग्रेस का दिल्ली, हरियाणा में गठबंधन और पंजाब में कर रहें हैँ नूराकुश्ती : अमित शाह
दैनिक भारती (ब्यूरो): इन लोक सभा चुनावों में पंजाब की जनता को भले ही राजनीतिक पार्टियां उलझाने का हर भरकस प्रयास कर रहीं हैं मगर आज की तारीख में स्मार्ट फ़ोन को चलाने वाला हर आदमी यह भलीभांति जानता है कि उसे क्या करना है और उसे किसको वोट देनी चाहिए। हालाँकि अभी हाल में लुधियाना आए अमित शाह ने अपनी एक रैली में कहा कि आम आदमी पार्टी व कांग्रेस का दिल्ली, हरियाणा में तो गठबंधन हैं मगर पंजाब में नूराकुश्ती कर जनता को मुर्ख बनाने में लगे हुए जबकि जनता सब जानती हैं. उधर प्रधानमंत्री मोदी भी इस बात को अपनी कई रैलियों में दोहरा चुके हैँ कि यह पार्टियां जनता को मुर्ख बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैँ क्योंकि देश के बाकी राज्यों में इनकी दोस्ती और पंजाब में आपस में कुश्ती कर रहें हैँ.
एक निजी चैनल को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पंजाब की चुनावी राजनीती का हवाला देते हुए तो यहां तक कह दिया कि आम आदमी पार्टी देश के बाकी राज्यों में कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव लड़ रही है मगर पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ, जिससे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आम जनता में अपनी विश्वष्यनियता को कायम रख पाने में बिल्कुल फ़ेल साबित हो रही है।
राजनाथ सिंह के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी शनिवार की रैली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां देश के बाकी राज्यों में दोस्ती का दम भर रही हैं और पंजाब में आपस में कुश्ती करने का ढोंग कर रहीं हैं ऐसे में जनता इन दोनों पार्टियों पर क्यों विश्वास करे।
अगर हम इस बात को सीधी व स्पष्ट भाषा में समझे तो पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही जनता को या तो बेवकूफ बना रहे है और या फिर पंजाब की जनता को बेवकूफ समझ रहे हैं। सभी को मालूम है कि आम आदमी पार्टी की लगाम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस की लगाम राहुल व सोनिया गांधी के हाथ में है और दोनों ही पार्टियां इंडिया गठबंधन के तहत एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहें हैं तो फिर क्या पंजाब में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस पंजाब के लोगों को केवल यह दिखाना कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है जबकि ऊपर से दोनों ही पार्टियों के हाई कमान आपस में इक्कठे हो चुके है। जिसका एक सीधा सा और साफ मतलब निकलता है पंजाब का वोटर पंजाब में चाहे आम आदमी पार्टी को वोट डाले या फिर कांग्रेस पार्टी को फायदा तो सीधा राहुल गांधी यानी कि कांग्रेस पार्टी को ही मिलने वाला है।