दैनिक भारती (ब्यूरो) जैसे-जैसे दिन-ब-दिन गर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे ही चुनावी गर्मी उम्मीदवारों के सर पर चढ़कर बोल रही है मगर इन सब के बीच आम जनता की समस्याओं पर कोई भी नेता ध्यान नहीं दे रहा है। सबको बस एक ही चिंता सताये जा रही है के इस लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट कैसे बटोरे जा सकते हैं. अभी हाल ही में लुधियाना आए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके सरकार द्वारा अभी बिजली फ्री दी जा रही है और अगर बीजेपी सरकार आई तो तो यह फ्री बिजली बंद कर दी जाएगी। अब अगर उनसे कोई पूछने वाला हो के बिजली आती ही कितनी है तो शायद इसका जवाब उनके पास नहीं होगा क्योंकि इस समय बिजली की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि इसको पूरा करवाना शायद सरकार के बस में नहीं है। बिजली की सप्लाई पूरी न मिल पाने के कारण पानी की समस्या ने भी अपने पैर पसार लिए हैं। पंजाब के कई शहरों में पूरी बिजली सप्लाई न हो पाने के कारण पानी की समस्या अपने चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और इसको लेकर लोगों ने सरकार के खिलाफ अब अपने धरना प्रदर्शन भी जारी कर दिए हैं अब यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि अगर लोग पानी बिजली की समस्या से इसी तरह से जूझते रहेंगे तो वह फिर वह वोट किसको देंगे। जाहिर सी बात है कि इन समस्याओं का खामियाजा आम आदमी पार्टी को ही भुगतना पड़ेगा क्योंकि पंजाब में इन्हीं की सरकार है और अगर उनकी सरकार लोगों की समस्याओं को दूर कर पाने में असमर्थ साबित होती है तो फिर इनको वोट कहां से मिलेंगे?