दैनिक भारती (ब्यूरो): चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लुधियाना पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने एक रैली को संबोधित करते हुए अपने चिर परिचित अंदाह में कहा कि जो हमें कहीं भी छेड़ेगा हम उसको नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने यह बात पाकिस्तान के प्रति अपने दिए गए ब्यान में कहीं. उन्होंने कहा जब बॉर्डर पर कहीं पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान इसमें अपनी तरफ से पूरी सफाई देने लग जाता है कि उसका इसमें कोई हाथ नहीं है।