जाने किसानों पर दिए किस बयान से आहत थी जवान?
दैनिक भारती (ब्यूरो) चंडीगढ़ : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला जवान ने कंगना रनौत को एकाएक थप्पड़ जड़ दिया। एक पल के लिए सब हक्के बक्के रह गए और एक पल के लिए किसी को कुछ समझ में नहीं आया कि आखिर उस महिला जवान ने ऐसा क्यों किया? मगर बाद में यह बात निकल कर सामने आई की कुलविंदर कौर नामक महिला जवान इस बात को लेकर बेहद आहत थी कि कंगना रनौत ने किसानों के धरने के वक़्त एक बयान दिया था कि लोग 100-100 रूपये लेकर धरने पर बैठे हैं। महिला जवान ने कहा कि उसकी खुद की मां भी उस धरने में शामिल थी जिसे लेकर उसे बहुत बुरा लगा था और उसने आज कँगना के उस बयान का जवाब थप्पड़ से दे दिया।
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “मुझे मीडिया और मेरे शुभचिंतकों से बहुत सारे फोन कॉल आ रहे हैं। सबसे पहले, मैं सुरक्षित हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज जो घटना हुई, वह सुरक्षा जांच के दौरान हुई। जैसे ही मैं सुरक्षा जांच के बाद बाहर आई, दूसरे केबिन में बैठी महिला, जो CISF सुरक्षा कर्मचारी थी, मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देने लगी। जब मैंने उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह किसानों के विरोध का समर्थन करती है। मैं सुरक्षित हूं, लेकिन मुझे पंजाब में बढ़ रहे आतंकवाद और उग्रवाद की चिंता है…”