20 से शंभू रेल ट्रैक जाम करेंगे किसान
दैनिक भारती (ब्यूरो) लुधियाना: संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने एक बार फिर 20 जून से शंभू में रेलवे ट्रैक पर जोरदार मोर्चा लगाने का एलान किया है। भारतीय किसान यूनियन और मोर्चे में शामिल अन्य किसान संगठनों की रविवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इस दौरान किसानों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक धरना जारी रहेगा। 20 जून को किसान संगठन शंभू के लिए रवाना होंगे।