दैनिक भारती (ब्यूरो) लुधियाना: अभी हाल ही में लुधियाना के जनकपुरी इलाके में नगर निगम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई के तहत अतिक्रमण को हटाया गया था मगर इस कार्रवाई के तुरंत बाद ही फिर से अतिक्रमण होना शुरू हो गया है। इलाके के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन दुकानों के आगे यह रेहड़ियां लगती है उन दुकानदारों द्वारा प्रत्येक रेहड़ी और फड़ी से 3 से लेकर 15 हज़ार रुपये तक का किराया प्रतिमाह के हिसाब से लिया जाता है और उसमें से ही कुछ हिस्सा नगर निगम के अतिक्रमण विभाग में कार्यरत कुछ भृष्ट कर्मचारियों और यहां तक के कुछ रातनीतिक नेताओं को भी नगर निगम की कार्रवाई को रोकने के मकसद से एकत्रित करके पहुंचाया जाता है। या आप कुल मिलाकर यह भी कह सकते है के इस मामले में खाओ और खाने दो की नीति का पालन किया जा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले में हल्का सेंट्रल से विधायक अशोक पराशर पप्पी द्वारा दो टूक शब्दों में साफ कर दिया गया था कि जनकपुरी में सड़क के बीचो बीच या फिर सड़क के किनारों पर अवैध रूप से रेहड़ियां लगाने की इजाज़त कतई नहीं दी जा सकती और इसके लिए स्ट्रीट वेंडरो के लिए नज़दीक ही एक खास जगह को चिन्हित भी किया जा चुका है मगर कुछ दुकानदारों की शह पर अवैध रेहड़ियां फिर से लगनी शुरू हो गईं हैं।