दैनिक भारती (ब्यूरो) लुधियाना : पंजाब का लुधियाना शहर अब रात के वक़्त बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। अगर आप देर रात किसी काम से बाहर जा रहें है तो ज़रा सोच समझ कर ही बाहर जाएं क्योंकि हो सकता है कि आप वापिस अपने घर सही सलामत लौट ही न पाएं। क्योंकि रात को 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक भले ही पुलिस अपनी गश्त की ड्यूटी अच्छे से न निभाये लेकिन लुटेरे अपनी ड्यूटी पर वक़्त से आ जाते हैं और वो अपनी लूट पाट करने की ड्यूटी को आजकल बहुत ही अच्छे से निभा भी रहें हैं।