100 ग्राम वजन कम करने के लिए शरीर से निकाला गया था खून!
दैनिक भारती (ब्यूरो): पेरिस ओलंपिक में जिस तरह से फाइनल मुकाबले में पहुंचने के बाद भी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को निराशा हाथ लगी, उसके बाद विनेश ने बड़ा फैसला लिया है। विनेश ने पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद रेसलिंग को अलविदा कह दिया है। उन्होंने हर किसी को चौंकाते हुए पहलवानी से संन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें कि विनेश फोगाट 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने की कगार पर थीं, लेकिन बुधवार को सुबह वजन के दौरान उनका वजन 100 ग्राम से अधिक पाया गया, जिसकी वजह से उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। विनेश ने डिसक्वालिफाई होने के बाद फैसले को चुनौती देने के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील भी की थी। पेरिस ओलंपिक में निराशा के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में विनेश ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कुश्ती ने उन्हें हरा दिया है और वह अपनी सारी हिम्मत खो चुकी हैं। उन्होंने लिखा, “कुश्ती ने मुझसे मैच जीत लिया, मैं हार गई… मेरी हिम्मत टूट चुकी है, अब मुझमें और ताकत नहीं है। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं हमेशा आपकी कर्जदार रहूंगी।”
ओलंपिक में फोगाट के साथ क्या हुआ? अचानक कैसे बढ़ा वजन, विनेश के डॉक्टर ने किया खुलासा:
पेरिस ओलंपिक 2024 में कल 7 अगस्त का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था. रेसलर विनेश फोगाट जो रेसलिंग के इवेंट में गोल्ड मेडल मैच में हिस्सा लेने जा रही थीं, उसे इस इवेंट से बाहर कर दिया गया है. विनेश ने 50 किलोग्राम कैटेगिरी के महिला रेसलिंग फ्रीस्टाइल के फाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन मुकाबले से कुछ घंटे पहले उसका वजन लगभग 100 ग्राम ज्यादा पाया गया, जिसके चलते उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया. विनेश ने एक दिन पहले ही लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. लेकिन इसके बाद ऐसा क्या हुआ कि उनका वजह बढ़ गया, इस मुद्दे पर अब भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ परदीवाला ने बड़ा बयान दिया है.
दिनशॉ परदीवाला ने कहा कि पहलवान आमतौर पर अपने अपने वजन से कम वजन वर्ग में भाग लेते हैं. इससे उन्हें लाभ मिलता है क्योंकि वे कम मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के साथ लड़ रहे होते हैं. खाने-पीने पर नपी तुली पाबंदी लगाई जाती है. इसके अलावा पहलवान एक्सरसाइज के जरिए अपना पसीना भी बहाते हैं. विनेश के न्यूट्रिशनिस्ट ने महसूस किया कि वह दिन भर में 1.5 किलोग्राम पानी की सामान्य मात्रा लेती है जो मुकाबलों के लिए पर्याप्त ऊर्जा देती है. कभी-कभी किसी प्रतियोगिता के बाद वजन बढ़ भी जाता है. विनेश ने लगातार तीन मुकाबले खेली थी , ऐसे में डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए उसे पानी देना पड़ा. दिनशॉ परदीवाला ने आगे कहा कि हमने पानी देने के बाद पाया कि विनेश का वजन सामान्य से ज्यादा बढ़ गया था और कोच ने वजन घटाने की सामान्य प्रक्रिया शुरू की जो वह हमेशा विनेश के साथ करते थे, हम रातोंरात वजन घटाने में जुटे. सभी प्रयासों के बावजूद, हमने पाया कि विनेश का वजन उसके 50 किलोग्राम भार वर्ग से 100 ग्राम ज्यादा था. हमने उसके बाल काटने और उसके कपड़े छोटे करने सहित सभी संभावित कठोर उपाय किए, इसके बावजूद हम अयोग्यता के बाद उसे 50 किलोग्राम भार वर्ग में शामिल नहीं कर सके▪️
पेरिस ओलिंपिक से डिसक्वालीफाई हुई विनेश फोगाट के घर पंजाब के CM भगवंत मान पहुंच गए और इस दौरान उन्होंने फोगाट के परिवार के साथ मुलाकात की और परिवार के साथ ढांढस बंधाया।
कहां की रहने वाली है विनेश फोगाट और कौन कौन हैं परिवार में:
आपको बता दें कि विनेश फोगाट हरियाणा के छोटे से गांव चरखी दादरी की रहने वाली हैं. उनके परिवार में कई पहलवान हैं और उनके पिता राजपाल फोगाट खुद एक पहलवान थे. उनकी दो चचेरी बहनें गीता और बबिता काॅमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं. उनके गांव में लड़कियों का पहलवान बनना अच्छा नहीं माना जाता था, लेकिन उनके चाचा और पिता ने समुदाय के खिलाफ जाकर अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवाई । विनेश फोगाट ने देश के लिए कई मैच खेले और पदक जीतकर आईं. 29 साल की विनेश फोगाट ने बचपन से ही पहलवानी के दावपेंच सीखें और देश को एशियन गेम्स 2018 में देश के लिए सोना जीता. इसके अलावा उन्होंने 2014 में 48 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता था. वर्ल्ड चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने 2022 और 2019 में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. यह दोनों पदक उन्होंने 53 किलोग्राम वर्ग के मुकाबले में हासिल किया था. काॅमनवेल्थ गेम्स 2014 में उन्हें 48 किलोग्राम, 2018 में 50 किलोग्राम और 2022 में 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक मिला था. इसके अलावा भी कई मुकाबलों में विनेश फोगाट का नाम रौशन किया था. विनेश फोगाट की शादी 13 दिसंबर 2018 में उनके पुराने दोस्त सोमवीर राठी से हुई है. सोमवीर राठी भी हरियाणा के ही रहने वाले हैं, दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था और उसके बाद शादी की. सोमवीर राठी ने भी राष्ट्रीय मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीता है. विनेश और सोमवीर रेलवे के कर्मचारी हैं और कामकाज के दौरान ही इनकी मुलाकात हुई थी और दोनों को प्यार हो गया, बाद में इन्होंने शादी कर ली।