बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रही महिला से चौकी से 200 मीटर की दूरी पर नकाबपोश लुटेरों ने छीनी सोने की चेन.
ट्यूशन पढ़ाकर घर जा रहे अकाऊंट्स टीचर पर हमला करके 3 लुटेरों ने की लूटपाट
18 अगस्त को एक जोमैटो फ़ूड डिलीवरी बॉय को भी लुटेरों ने बनाया अपना निशाना
कार्रवाई करने से अक्सर बचती है पुलिस, कई शिकायतों को तो दफ्तर दाखिल कर बंद कर देती है जांच
लुधियाना, 20 अगस्त (तरुण)
लुटेरों व स्नैचरों का आतंक : पुलिस कमि कदम दूर पूर्व महिला सरपंच को लुटेरों
■ सी.सी.टी.वी. फुटेज आई सामने, ताजपुर रोड पर भी युवक को लूटा
लुधियाना, 8 सितम्बर (स.ह.):
शहर में चोर और स्नैचरों ने आतंक मचाया हुआ है। बेखौफ स्नैचर लगातार वारदातें कर रहे हैं। महिलाओं और शहर के लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पुलिस है कि सांप निकल जाने के बाद लकीर पीटने तक ही सीमित है।
बीते कुछ घंटों में शहर के अलग- अलग जगहों पर स्नैचिंग और चोरी की वारदातें हुई हैं जिसमें कुछ की तो पुलिस ने एफ.आई.आर. दर्ज की है लेकिन कुछ अभी ठंडे बस्ते में हैं।
पहले मामले में प्रेम नगर के रहने वाले बंटी पवार ने बताया कि उसका एक रिश्तेदार डी.एम.सी. अस्पताल में एडमिट थे। वीते बुधवार-वीरवार की मध्यरात्रि को वह अपने अन्य रिश्तेदार हरिराम के साथ डी.एम.सी. अस्पताल से वापस प्रेम नगर घर वापस जा रहे थे।
जब वह एक्टिवा पर ढंडी स्वामी चौक से होते हुए पुलिस कमिश्नर ऑफिस से कुछ पीछे थे तो 3 बाइकों पर आधा दर्जन के करीब युवक आए जोकि तेजधार हथियार से लैस थे जिनमें एक युवक ने उसके सिर पर बेसबॉल का डंडा मारा जिससे वह बेसुध होने लगा। इस दौरान आरोपियों ने उससे और उसके
से 2 मोबाइल, करीब 7000 रुपए और
रिश्तेदार बैग छीन लिया। उस बैग में भी 5000 रुपए और दस्तावेज थे। इसके बाद आरोपियों ने उसकी एक्टिवा की चाबी ली और धमकाते हुए फरार हो गए। वह 2 दिन तक अस्पताल एडमिट रहा। उसो इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है।
ऐसे ही दूसरे मामला ताजपुर रोड का है। भोला कालोनी निवासी आशु ने बताया कि वह फैक्टरी से छुट्टी कर घर वापस जा रहा था। इस दौरान उसे बाइक सवार युवकों ने घेर लिया। आरोपियों ने उससे मोबाइल और कैश लूट लिया। जब उसने विरोध किया तो लुटेरों ने उससे मारपीट की। इस बीच उसका कड़ा लुटेरों की बाइक के बीच में फंस
पूर्व महिला सरपंच की चेन स्नैच करते हुए बाइक सवार लुटेरे, उनके पीछे भागती हुई महिला।
गया और लुटेरे उसे कई फुट तक घसीटते हुए ले गए थे। उसे चिल्लाने पर भी आरोपियों ने बाइक नहीं रोकी थी। कुछ दूरी पर जाकर जब स्पीड ब्रेकर आया तो उसका हाथ बाइक से देते छूट गया। मगर वह बुरी तरह घायल हो
लूट की जानकारी हुए बंटी पवार।
गया था। वह अस्पताल में एडमिट रहा और उसने इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों पर केस दर्ज कर लिया है।
ऐसे ही तीसरा मामला घुमारमंडी इलाके का है। परमिन्द्र कौर ने बताया कि उनके पति नवतेज सिंह और वह खुद गांव मन्नेवाल के पूर्व सरपंच रह चुके हैं। घुमार मंडी के माया नगर में उनके ससुर रहते हैं।
कुछ दिनों से उनके ससुर बीमार चल रहे हैं। इसलिए वह उनकी सेवा के लिए दिन के समय घर आ जाते हैं। ससुर की दवाई खरीदने के लिए वह मैडीकल स्टोर पर गई थी। जैसे ही आस्था अस्पताल के नजदीक पहुंची तो 2 अज्ञात युवक पहले से ही सडक़ पर बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। उन युवकों को जब उन्होंने क्रॉस किया तो एक लडने ने कोई धारदार हथियार दिखा कर गले पर हाथ डालकर पहनी हुई सोने की चेन झपट ली।
उसने शोर मचाया और बदमाशों की पीछा भी किया लेकिन वह फरार हो गए। परमिन्द्र के मुताबिक करीब उनकी चेन का वजन 1 तोला था। यह सारी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महानगर में लूटपाट व छीना-झपटी की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला चौकी कोचर मार्कीट से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुआ जब एक महिला स्कूल से बच्चों को लेकर घर लौट रही थी।
रास्ते में नकाबपोश 2 लुटेरों ने महिला के गले में पहनी डेढ़ तोले सोने की चेन छीन ली। छीना-झपटी
में महिला में महिला सहित बच्चे सड़क पर बच्चे सड़क पर गिर गिर पड़े जिनके चोटें आई हैं। सूचना मिलने के बाद चौकी कोचर मार्कीट की पुलिस मौके पर पहुंची।
पीड़ित महिला साईना आहूजा ने चौकी कोचर मार्कीट की पुलिस. को शिकायत दी है, परंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया था।
पीड़िता के पति संदीप आहूजा ने बताया कि दोपहर को उसकी पत्नी साईना आहूजा बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में नकाबपोश लुटेरों ने उसकी पत्नी का पीछा किया और मौका देख गले में पहनी चेन छीन ली। इस दौरान उसकी पत्नी व दोनों
गए जिससे उनके साँढ़े 3 साल के बेटे व बेटी सहित पत्नी को चोटें आई हैं। संदीप ने खुद पुलिस का कार्य करते हुए आस-पास के क्षेत्र में लगे
सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज निकलवाकर पुलिस को दी है परंतु पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।
इस संबंधी कोचर मार्कीट इंचार्ज धर्मपाल से संपर्क करने पर पता चला कि वह खुद अभी किसी बड़े केस में व्यस्त है। चौकी से उन्हें जानकारी मिली है कि पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत मिली है। पुलिस वैरीफाई करने के बाद कार्रवाई करेगी।
लुधियाना, 20 अगस्त (अनिल): पुलिस कमिश्नररेट के अधीन आते थाना सलेम टाबरी के इलाके में लुटेरों के आतंक के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
थाना क्षेत्र में आते एल्डेको एस्टेट के बाहर सोमवार की रात को पिस्तौल की नोक पर 3 लुटेरों ने ट्यूशन पढ़ाकर घर वापस जा रहे एक अकाऊंट के टीचर पर हमला करके उसे लूट लिया गया जिसके कारण अकाऊंट टीचर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित अकाऊंट टीचर प्रभदीप सिंह वासी जस्सियां-चूहड़पुर रोड ने बताया कि वह अमृत इंडो-कैनेडियन स्कूल में अकाऊंट्स का अध्यापक है।
लुटेरों का शिकार हुआ अध्यापक प्रभदीप सिंह जानकारी देता हुआ व एल्डेको एस्टेट निवासी प्रधान नवल थापर, हरप्रीत सिंह और चेतन वर्मा लूट की वारदातों संबंधी जानकारी देते हुए। (मोनू)
सोमवार की रात करीब साढ़े 10 बजे वह गांव मुजफग्गूवाल से छात्रों को ट्यूशन पढ़ाकर मोटरसाइकिल पर अपने घर वापस जा रहा था। जब एल्डेको एस्टेट के नजदीक पहुंचा तो
मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक आए जिनमें से एक युवक ने पगड़ी बांध रखी हुई थी, ने उसको रोककर
दातर से हमला कर दिया। जब वह नीचे गिर पड़ा तो एक
युवक ने उसके मुंह में पिस्टल डाल दी। इसके बाद उक्त लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की, बाल पड़कर खींच्च गया जिसके बाद उक्त लुटेरे उसका मोबाइल फोन और पर्स लूट कर फरार हो गए।
इसके बाद गंभीर रूप में जख्मी हुआ प्रभदीप सिंह एल्डेको एस्टेट के में गेट के पास पहुंचा जहां पर एल्डेको एस्टेट के रहने वाले शुभ करमन वैल्फेयर समिति के प्रधान नवल थापर ने इसकी सूचना पी.सी. आर. और सलेम टाबरी की पुलिस को दी। फिर मौके पर एम्बुलेंस को बुलाया गया और गंभीर रूप में घायल प्रभदीप सिंह को डी. एम. सी. अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
राइड के पैसे मांगने पर गुस्साए युवक ने साथियों समेत कैब ड्राइवर पर किया हमला
लुधियाना, 20 अगस्त (गौतम): दुगरी में हथियारों से लैस युवकों ने एक कैब ड्राइवर पर हमला कर उसे गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। कैब ड्राइवर हमलावरों में से एक युवक से अपनी राइड के पैसे मांग कर रहा था।
इसी बात से गुस्साए युवक ने कैब ड्राइवर पर हमला कर उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। कैब ड्राइवर की पहचान जमालपुर ग्रीन पार्क के रहने वाले सिमरनजीत सिंह उर्फ सिमरन के रूप में की गई है।
थाना दुगर की पुलिस ने जख्मी
के बयान पर हिम्मत सिंह नगर के रहने वाले सिमरनीत सिंह उर्फ भूप व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया । कैब ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह उक्त आरोपी सिमरनजीत सिंह उर्फ भूपा से उसकी जान पहचान थी, आरोपी ने उससे टैक्सी के चक्कर लगवाए थे।
जब उसने आरोपी से पैसे मांगे तो आरोपी ने अपने किसी जानकार से उसे आन लाइन 3500 रुपए भेज
दिए। जब आरोपी ने उससे 3500 रुपए मांगे तो उसने अपने 2 हजार रुपए रख कर बाकाय राशि देने के लिए कहा।
जानकारी देते हुए कैब ड्राइवर । (मुनीष)
आरोपी इसी बात से नाराज हो गया। जब वह जमालपुर से दुगरी में सवारी छोडने के लिए गया तो आरोपी ने अपने साथियों को बुला कर उस पर हमला कर दिया ।
उसके शोर मचाने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए भाग निकला।