डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने जताई आपत्ति,
तरह-तरह के बहाने बना कर कर्मचारी मांग रहे हैं मेडिकल लीव
डीसी ने की मांग, एक मेडिकल बोर्ड बनाए सरकार
लुधियाना (ब्यूरो) लुधियाना डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा का बड़ा बयान उन्होंने कहा कि उनके विभाग को बहुत सारी एप्लीकेशन प्राप्त हुई हैं जिसमें कर्मचारी यह लिखकर दे रहे हैं कि वह किसी ना किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं इसलिए उनको इलेक्शन ड्यूटी से हटा दिया जाए जिसके लिए उन्होंने इलेक्शन के बाद राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि वह एक मेडिकल बोर्ड बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि क्या वह सच बोल रहे हैं या झूठ और अगर झूठ निकले तो उन्हें तुरंत प्रभाव से हटा देना चाहिए साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ आवेदन यह भी प्राप्त हुए हैं कि आवेदन करता कह रहा है कि वो अपने सास-ससुर की बहुत सेवा करते हैं इसलिए उन्हें ड्यूटी से निजात दी जाए डीसी ने कहा की अगर आवेदन कर्ता की उम्र 50 साल से ऊपर है तो वह सरकार से अनुरोध करते हैं कि इन्हें तुरंत प्रभाव से रिटायर कर दिया जाए ताकि वह अपने सास-ससुर की घर बैठकर सेवा कर सके