पढ़िए: हरियाणा में टोल कर्मियों की गुंडागर्दी ने कैसे मचा रखा है आतंक! सोनीपत के एक टोल पर बीजेपी नेताओं के साथ मारपीट व दूसरे टोल पर दंपत्ति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
दोनों ही मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है वायरल
दैनिक भारती ब्यूरो (सोनीपत): हरियाणा में टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी अब अपनी चरमसीमा पर पहुंच चुकी है। जहां सोनीपत से गुजरने वाले मेरठ झज्जर नेशनल हाईवे 334 बी पर स्तिथ झरोठी टोल प्लाजा कर्मचारियों की भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा ब्लॉक समिति के चेयरमैन खरखोदा सितेंद्र दहिया और अन्य नेताओं के साथ बदतमीजी व बीजेपी नेताओं के बीच मारपीट की तस्वीरें सामने आईं है वहीं दूसरी तरफ सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 के भिगान टोल कर्मियों ने एक वाहन सवार पति-पत्नी को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है. हालांकि, हरियाणा पुलिस अब इन दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है मगर दोनों ही घटनाओं से संबंधित मारपिटाई की वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग सोशल मीडिया पर इन आरोपी टोल कर्मियों को जमकर सबक सिखाने की बातें कह रहें हैं।