दैनिक भारती (लुधियाना ब्यूरो): लुधियाना शहर में स्थित ट्राइडेंट ग्रुप के प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने रेड की है, आज सुबह से ही विभाग ने अपनी अलग-अलग टीमों के साथ इस कार्रवाई को जारी कर दिया है। केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मौके पर मौजूद है। फ़िलहाल अभी इस संबंध आयकर विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।