दैनिक भारती (ब्यूरो): लुधियाना के सरकारी सिविल अस्पताल में पुलिस मुलाजिम और वकील आपस में भिड़े। वकील की उतरी पगड़ी। मेडिकल करवाने को लेकर हुआ आपसी विवाद। रविवार की देर रात लुधियाना के सिविल अस्पताल में अपने दफ्तर के मुंशी का मेडिकल करवाने के लिए पहुंचे एक वकील का मौके पर मौजूद एक एएसआई के साथ हुई कहासुनी को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच जमकर हाथा पाई हो गई जिसमें जहा एक और वकील की पगड़ी उतर गई वहीं दूसरी और एएसआई की वर्दी भी फट गई। इस पूरे विवाद का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद जहाँ पीड़ित वकील एक ओर पुलिस पर धक्केशाही का आरोप लगा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले पर पुलिस का यह कहना है कि वो अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों में से जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।