ढाबे पर बिरयानी खाने गए युवकों ने बनाया LIVE वीडियो
दैनिक भारती (ब्यूरो): अगर आप भी बाहर से चिकन बिरयानी मंगवाकर या फिर ढाबे पर जाकर चिकन या फिर मटन बिरयानी को बड़े ही मजे से स्वाद लेकर खाते हैं तो यह खबर पढ़कर आपके होश ही उड़ जाएंगे और इस ख़बर को पढ़ने के बाद शायद आप बाहर की बनी हुई चिकन या मटन बिरयानी ही खाना बंद कर दें। एक ढाबे पर गटर के पानी से कथित तौर पर बिरयानी बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो हरियाणा के पिंजोर में स्थित शमा बिरयानी नामक एक चिकन-मटन बिरयानी ढाबे का बताया जा रहा है। प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक चिकन व मटन बिरयानी के इस ढाबे पर चिकन बिरयानी लेने आए कुछ युवकों ने इस घटना का एक लाइव वीडियो उस वक़्त बना लिया जब वह इस दुकान पर बिरयानी खाने के लिए पहुँचे। इस वायरल हुई वीडियो में शमा बिरयानी नामक इस चिकन-मटन बिरयानी शॉप का मालिक कथित तौर पर अपनी पोल खुलने के बाद वीडियो बनाने वाले युवकों को 5 हज़ार रुपये की रिश्वत देने की भी बात बोल रहा है मगर युवकों ने फिर भी वीडियो बनाना चालू रखा और सब कुछ अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। इस वीडियो में ढाबा मालिक अपनी इस कथित करतूत पर हाँथ पैर जोड़कर लगातार माफी भी मांग रहा है। यह वीडियो कब का है और इसमें युवकों द्वारा बताए व दिखाए गए तथ्य कितने सही है अभी इसकी आधिकारिक तौर पर तो कोई पुष्टि सामने नहीं आई है मगर सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है यह वीडियो इसी महीने यानि के अगस्त का है। हालांकि यह पूरा मामला अभी एक जांच का विषय है मगर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा यह वीडियो अब एक चर्चा का विषय ज़रूर बना चुका है।