दैनिक भारती (लुधियाना): लुधियाना शहर में दिन-ब-दिन लूट व छीनाझपटी की वारदातें बढ़ती जा रही है और लुधियाना पुलिस के लिए इसे संभालना अब बेहद मुश्किल भी हो गया है। आने वाले समय में अब धुंध और भी बढ़ने वाली है और ऐसे में लूटपाट, चोरी, झपटमारी की वारदातें बढ़ने की भी पूरी संम्भावना है। लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में एक मोबाइल फ़ोन की स्नैचिंग के चक्कर में लोगो के घरों में काम करने वाली एक बुजुर्ग महिला को एक एक्टिवा सवार आरोपी ने काफी दूर तक बेहद बेहरमी से घसीटा।
यह पूरी घटना लुधियाना के शिमलापुरी इलाके की है जहां एक एक्टिवा सवार व्यक्ति ने लोगों के घरों में काम कर अपना गुजारा करने वाली एक बुजुर्ग महिला का फोन छीना जिसके बाद उक्त महिला ने उसको रोकने का प्रयास किया लेकिन एक्टिवा सवार व्यक्ति उसे करीब आधा किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसकी एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। लिहाजा इस मामले में स्थानीय लोगों की मदद से जहां जख्मी हालत में महिला को एक नजदीकी क्लीनिक में फर्स्टएड देकर अस्पताल में दाखिल करवाया गया है तो वही स्नैचिंग करने वाले उस आरोपी को भी आधा किलोमीटर आगे दुगरी साइड भागते हुए लोगों ने पकड़ लिया क्योंकि वह जल्द भागने के चक्कर में एक वाहन से टकराते हुए अनियंत्रित होकर अपने दोपहिया वाहन से गिर पड़ा और गंभीर चोटिल भी हो गया। फ़िलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।