दैनिक भारती (ब्यूरो): ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के चक्कर में ज़्यादातर पेट्रोल पंप केवल इस वजह से ड्राई हो गए क्योंकि जो लोग कभी 100 रुपये से ज़्यादा अपनी गाड़ियों में तेल नहीं डलवाते थे उन लोगों ने भी मंगलवार को अपनी गाड़ी की टंकियां फुल करवाने में ही अपनी बेहतरी समझी। क्योंकि सभी को यह डर सता रहा था कि अगर पेट्रोल पंप पर एक से दो दिन सप्लाई नहीं आई तो क्या होगा यानी के अगर मान कर चलें तो जो भी गाड़ी मंगलवार को पम्प पर पहुची उसकी टंकी को फुल करवाने के लिए लोग अड़े रहे और जो कोई भी इसमें सफल हो रहा था मानों कोई बहुत बड़ी जंग जीत कर आया हो। सरकार ने इस बात को गंभीरता से देखते हुए लोगों से अपील की कि वह बिल्कुल भी भयभीत न हो और न ही दूसरों को भयभीत करें। अगर सूत्रों की मान कर चलें तो मंगलवार देर रात तक सभी पम्पों पर तेल के टैंकर पहुँच जाएंगे तांकि बुधवार को तेल की सप्लाई पहले की तरह ही सुचारू रूप से चलती रहे इसलिए सरकारें लोगों से धैर्य बनाये रखने की लगातार अपील भी कर रहीं हैं। पेट्रोल पम्पों पर रोजाना की तरह पर्याप्त मात्रा में तेल का स्टॉक उपलब्ध था मगर लोगों द्वारा अंधाधुंध तेल भरवाने की लालसा ने उनके स्टॉक की धज्जियां उड़ा दी और उन्हें पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा।