दैनिक भारती (ब्यूरो) लुधियाना: लॉ एंड आर्डर को मेंटेन करने में असफल हुई लुधियाना पुलिस अब पत्रकारों पर अपनी भड़ास निकाल रही है। इस बात का उदाहरण उस वक़्त देखने को मिला जब एक SHO स्तर का अधिकारी मीडिया के कैमरे के सामने ही धड़ल्ले से कवरेज के दौरान स्वाल पूछ रहे एक पत्रकार को सार्वजनिक तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए FIR दर्ज करने की धमकी तक दे डालता है। केवल इतना ही नहीं वह SHO स्वाल पूछ रहे पत्रकार का माइक पकड़ कर उसे धकेलते हुए अपने मुलाज़िमों से उसे गिरफ्तार करने तक का अपना तुगलकी फरमान सुना डालता है। अभी अगर एक आम इंसान को अपने साथ हुई किसी भी घटना की FIR दर्ज करवानी हो तो यही लुधियाना पुलिस उसको नाकों चने चबवा देती है और तरह-तरह के सवाल पूछ कर व कई तरह के बहाने बना कर उस पीड़ित व्यक्ति के इतने चक्कर पे चक्कर कटवा देती है कि शिकायतकर्ता थक हार कर खुद ही चुप करके बिना FIR दर्ज करवाये बैठ जाता है। चलिए अब हम बात करते है उस SHO की जो खुद को एक SHO नहीं बल्कि कानून का ज़िल्ल-ए-इलाही समझ कर अपने इलाके में काम कर रहा है। यह है लुधियाना के थाना दरेसी के SHO हरजीत सिंह जो आए दिन अपनी इन्ही हरकतों की वजह से लुधियाना पुलिस की किरकिरी करवाते रहते हैं। अगर विभागीय सूत्रों की मान कर चलें तो इस SHO को पत्रकारों से इतनी नफ़रत है कि अगर इनका बस चले तो लुधियाना में काम करने वाले सभी पत्रकारों पर FIR दर्ज कर उन्हें हमेशा के लिए जेल भेज दें। अब इनके मन में मीडिया के प्रति इतनी कड़वाहट क्यों भरी हुई है इसके बारे में कोई खास जानकारी प्राप्त तो नहीं हो पाई है मगर इतना ज़रूर पता चला है कि जब कोई भी मीडिया कर्मी इनके मन मुताबिक इनसे सवाल नहीं पूछता और या फिर यूं कह लीजिए कि अगर कोई मीडिया कर्मी इनसे तीखे सवाल पूछ लेता है तो इनका पारा सातवें आसमान तक पहुंच जाता है और फिर यह SHO साहिब अपनी वर्दी का रौब झाड़ने में और पत्रकारों को तरह तरह के कानून सिखाने में तनिक भी देर नहीं लगाते। यह साहिब एक पल के लिए खुद को पुलिस के सिस्टम का एक हिस्सा नहीं बल्कि खुद को ही पुलिस का पूरा का पूरा सिस्टम मान लेते है और यह समझते है कि यह पंजाब पुलिस के लिए नहीं बल्कि पंजाब पुलिस इनके लिए काम कर रही है। पत्रकार को सार्वजनिक तौर पर धमकी देने वाला इनका वीडियो अब पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई व्यक्ति यह वीडियो देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यही बात कह रहा है कि जिस SHO का मीडिया के प्रति ऐसा रवैया है वह अपने इलाके के आम जनता का क्या हाल करता होगा।
चलिए अब हम इस घटना से सम्बंधित पूरा मामला भी आपको बताते है। हुआ यूं कि 4 मार्च को सोमवार के दिन E-रिक्शा चालकों ने शिव पुरी चौक जाम कर दिया। इसके बाद करीब 2 घंटे तक ट्रेफिक व्यवस्था बिगड़ी रही। E-रिक्शा चालकों ने पंजाब पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनमें रोष था कि जब उन्होंने नए E-रिक्शा लिए थे, उस समय किसी तरह की RC आदि जरूरत नहीं थी। लेकिन अब पुलिस E-रिक्शा चालकों के लगातार चालान काट रही है और इसी दौरान ही एसएचओ कवरेज करने गए पत्रकारों से भी उलझ गए। उधर जब इस पूरी घटना की जानकारी लुधियाना पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंची तो लुधियाना के DCP सोहेल मीर ने कहा कि वह संबंधित SHO से इस पूरे मामले की जानकारी लेंगे। यदि SHO ने गलत बर्ताव किया है तो गलत है। मामले की जांच करेंगे और ज़रूरत के अनुसार बनती कार्रवाई भी करेंगे।