फेमस पंजाबी एक्टर मंगल ढिल्लो का निधन हो गया है। वह कैंसर की गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। वह पिछले कई दिनों से लुधियाना के कैंसर अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। गौरतलब है कि मंगल ढिल्लों ने पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड की कई नामी फिल्मों में अपनी एक अहम भूमिका निभाई है। मंगल ढिल्लों ने “खून भरी मांग”, “दलाल” व अन्य फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। मंगल ढिल्लों एक्टर के साथ-साथ एक लेखक व निर्माता-निर्देशक भी थे। मंगल ढिल्लों पंजाब के ज़िला फरीदकोट के गांव वांदर जटाना के रहने वाले थे।
